Sehore News :ब्रहम सिंह मेवाड़ा /सीहोर। शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक की सीट से अचानक एक बड़ा सांप निकल आया। यह घटना कोतवाली चौराहे से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर आनंद डेयरी चौराहे के समीप घटी।
Sehore News :ब्रहम सिंह मेवाड़ा नामक युवक बाइक चला रहा था, तभी राह चलते लोगों ने उसकी बाइक की सीट के नीचे सांप देख लिया और चिल्लाने लगे। आवाज सुनते ही ब्रहम सिंह ने घबराकर तुरंत बाइक रोकी और कूद गया। जब उसने सीट उठाकर देखा तो वहां एक सांप आराम कर रहा था।
Sehore News :घटना से युवक बुरी तरह डर गया। आसपास के दुकानदारों ने डंडे की मदद से सांप को भगाया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और बाइक चालक ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि सांप काफी समय से बाइक की सीट में छिपा हुआ था और अचानक चलते समय बाहर निकल आया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।