सालासर, राजस्थान : Salasar Balaji : आज, 29 जून, 2025 (शनिवार) को राजस्थान के चूरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में भगवान हनुमान की पारंपरिक पूजा-अर्चना और आरती पूरे विधि-विधान से की जा रही है। शनिवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होने के कारण, आज भोर से ही भक्तगण बालाजी के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर में उमड़ पड़े हैं।
Salasar Balaji : मंदिर में दैनिक पूजा-आरती का क्रम गर्मी के समय के अनुसार जारी है। भोर में मंगला आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसके बाद मोहनदास जी आरती संपन्न हुई। शाम को धूप ग्वाल आरती, आरती मोहनदास जी, और संध्या आरती होंगी, और दिन का समापन बाल भोग स्तुति और शयन आरती के साथ होगा।
भक्तों के लिए मंदिर के कपाट आमतौर पर सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुले रहते हैं, जिससे वे दिनभर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें। सालासर बालाजी में आने वाले भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नारियल बांधने की विशेष परंपरा का भी पालन करते हैं।
यह पवित्र स्थल हनुमान भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है, जहाँ आज भी हजारों श्रद्धालु अपनी मुरादें लेकर पहुँचते हैं और बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।