Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Salasar Balaji : सालासर बालाजी में उमड़ा भक्तों का सैलाब: आज हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना….

सालासर, राजस्थान : Salasar Balaji : आज, 29 जून, 2025 (शनिवार) को राजस्थान के चूरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में भगवान हनुमान की पारंपरिक पूजा-अर्चना और आरती पूरे विधि-विधान से की जा रही है। शनिवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होने के कारण, आज भोर से ही भक्तगण बालाजी के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर में उमड़ पड़े हैं।

Salasar Balaji : मंदिर में दैनिक पूजा-आरती का क्रम गर्मी के समय के अनुसार जारी है। भोर में मंगला आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसके बाद मोहनदास जी आरती संपन्न हुई। शाम को धूप ग्वाल आरती, आरती मोहनदास जी, और संध्या आरती होंगी, और दिन का समापन बाल भोग स्तुति और शयन आरती के साथ होगा।

भक्तों के लिए मंदिर के कपाट आमतौर पर सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुले रहते हैं, जिससे वे दिनभर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें। सालासर बालाजी में आने वाले भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नारियल बांधने की विशेष परंपरा का भी पालन करते हैं।

यह पवित्र स्थल हनुमान भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है, जहाँ आज भी हजारों श्रद्धालु अपनी मुरादें लेकर पहुँचते हैं और बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

MP Shahdol News : शिक्षा विभाग ने बनाया भ्रष्टाचार में नया रिकॉर्ड…

शहडोल (मध्यप्रदेश)। MP Shahdol News : प्रदेश के शहडोल...

Related Articles

Popular Categories