Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Sagar News: सागर के पटना बुजुर्ग में पूर्व सरपंच कर रहे थे गांजे की खेती, 22 पौधे जब्त, पुलिस की छापामार कार्रवाई, एक साल पुराने गांजे के पौधे बरामद

Sagar News: सागर : सागर जिले के पटना बुजुर्ग गांव में गांजे की अवैध खेती का खुलासा हुआ है। पुलिस ने रविवार शाम को छापामार कार्रवाई करते हुए 22 गांजे के पौधे खेत से जब्त किए हैं। आरोपी संतोष कुर्मी, जो गांव का पूर्व सरपंच भी रह चुका है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Sagar News: थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि पटना बुजुर्ग गांव के रिछोड़ा क्षेत्र में संतोष कुर्मी के खेत में गांजे के पौधे लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर रविवार शाम को दबिश दी।

Sagar News: पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो खेत की मेड़ पर छिपाकर लगाए गए 22 गांजे के पौधे बरामद किए गए। ये पौधे फसलों और पेड़ों के बीच इस तरह छिपाए गए थे कि एक नजर में किसी को शक न हो। जब्त किए गए पौधों की औसत ऊंचाई से यह अनुमान लगाया गया कि वे करीब एक साल पुराने हैं।

Sagar News: पौधों की कुल मात्रा 22 किलो 400 ग्राम बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी संतोष कुर्मी को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह काफी समय से खेत की आड़ में यह अवैध गतिविधि चला रहा था।

Sagar News: स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी ने अपने खेत के किनारों पर छिपाकर पौधे लगाए थे ताकि आम लोगों को शक न हो। गांव के ही कुछ लोगों को इस बात की भनक लग चुकी थी, जिसके बाद किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी और पूरी सच्चाई सामने आ गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अकेले यह कार्य कर रहा था या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है।

Sagar News: पुलिस का बयान:

Sagar News: “गांजे के 22 पौधे खेत से बरामद किए गए हैं। आरोपी संतोष कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।” — थाना प्रभारी अनिल तिवारी

Sagar News: पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं यह गांजा किसी अवैध तस्करी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं था। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories