हावेरी (कर्नाटक)। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्त कानून के दावों के बीच कर्नाटक के हावेरी से शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं। हनागल गैंगरेप केस के 7 मुख्य आरोपियों को जमानत मिलने के बाद न केवल जेल से बाहर आने का जश्न मनाया गया, बल्कि सड़कों पर खुलेआम रोड शो निकालकर कानून और समाज दोनों का मखौल उड़ाया
हावेरी उप-जेल से निकलते ही आरोपियों ने लग्जरी कारों और बाइकों के काफिले के साथ हुड़दंग शुरू किया। तेज म्यूजिक, विजय चिह्न और मुस्कुराते चेहरों के साथ उन्होंने सड़कों पर खुलेआम जश्न मनाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी खुद को ‘हीरो’ की तरह पेश कर रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में साथ थे।
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। कई सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की बेल रद्द करने और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है।
सरकार और न्यायपालिका से इस मामले में सख्त रुख अपनाने की अपेक्षा की जा रही है, ताकि पीड़िता को न्याय मिले और समाज में ऐसा संदेश न जाए कि अपराध के बाद भी आरोपी बेखौफ घूम सकते हैं।