Rewa Rape Case : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आस्था और विश्वास को शर्मसार करने वाला एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। झाड़-फूंक और इलाज के बहाने एक तांत्रिक ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Rewa Rape Case : बिछिया थाना क्षेत्र की सनसनीखेज घटना
यह सनसनीखेज मामला बिछिया थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता की मजबूरी : एक युवती अपने पेट दर्द की परेशानी का इलाज कराने के लिए खुटेही, रीवा के रहने वाले एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक करवाने गई थी।
READ MORE : Kejriwal Case : दिल्ली HC ने ED को लगाई फटकार, दलीलें पेश करने का दिया आखिरी मौका
आरोप: युवती का आरोप है कि झाड़-फूंक और इलाज के दौरान आरोपी तांत्रिक राम बहादुर सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीड़िता के परिजनों ने जैसे ही इस पूरे मामले की शिकायत बिछिया थाना पुलिस से की, पुलिस तुरंत हरकत में आई।
मामला दर्ज: पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी।
गिरफ्तारी: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राम बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE : Riwa News : खुलेआम बिक रही नशीली सिरप, वीडियो वायरल होने पर पुलिस बैकफुट पर
बाइट: मनीष उपाध्याय, बिछिया थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                