रीवा। Rewa MP News : नागरिक आपूर्ति निगम और जिला विपणन कार्यालय रीवा में धान और गेहूं के परिवहन के नाम पर 110 करोड़ रुपए का बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष कुंवर सिंह और प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 और 2020-21 में परिवहन की वास्तविक दूरी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाकर अधिकारियों और परिवहनकर्ताओं ने मिलकर करोड़ों का गबन किया।
Rewa MP News : कांग्रेस का आरोप है कि फर्जी दूरी बताकर भुगतान बढ़ाया गया और नियमों के विरुद्ध अग्रिम भुगतान कर निजी परिवहनकर्ताओं को बड़ा लाभ पहुंचाया गया। इस पूरे मामले की जांच पहले तत्कालीन अपर कलेक्टर इला तिवारी के नेतृत्व में की गई थी, बाद में उनके स्थानांतरण के बाद अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जांच को आगे बढ़ाया। रिपोर्ट में साफ तौर पर करोड़ों के घोटाले की पुष्टि हुई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
अब कांग्रेस इस मामले को लेकर आक्रामक रुख अपना चुकी है। वरिष्ठ नेता उमंग सिंधार ने भी इस पर ट्वीट कर जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। करीब चार साल से ठंडे बस्ते में पड़ी इस रिपोर्ट को लेकर अब सियासी पारा चढ़ने लगा है।