रीवा। Rewa Crime News : शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात एक युवती के साथ हुई बर्बरता ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ढेकहा चौराहे के पास अज्ञात तीन हमलावरों ने युवती को घेरकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।
Rewa Crime News : स्थानीय राहगीरों की नजर जब घायल युवती पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवती को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व इलाके के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल युवती की पहचान और हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।