Reva News :रीवा : रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। नाले के तेज बहाव में एक 20 माह का मासूम रुद्रांश गुप्ता बह गया। परिजनों के मुताबिक बच्चा दोपहर करीब 3 बजे पेशाब के लिए घर से बाहर निकला था, इसी दौरान हादसा हुआ।
Reva News : सूचना मिलते ही अमहिया थाने की पुलिस और नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा। बच्चे की तलाश के लिए SDRF टीम को बुलाया गया है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। पूरे इलाके में मातम पसरा है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।