Reva News :रीवा : बारिश का मौसम चल रहा है और रीवा में कई जलप्रपात मौजूद हैं। जिनमें मुख्य रूप से पूर्वा,क्योंटी,चचाई और अन्य शामिल हैं। लेकिन हर साल इनमें बढ़ते हादसों के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। हाल ही में एक एयरफोर्स के जवान की मौत इसलिए हुई क्योंकि वो देर शाम वॉटरफॉल में जल स्तर बढ़ा होने के बाद ही नहाने गए थे।
Reva News :स्थानीय लोग और पर्यटक ये मानते हैं कि प्रशासन को अब सतर्क रहना चाहिए। वॉटरफॉल जैसे खतरनाक स्थान को ‘रेड जोन’ घोषित करके वहां सुरक्षा के स्थायी इंतजाम करने की आवश्यकता है। जबकि अब तक ऐसा नहीं किया गया। जवान की मौत के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस विषय को संज्ञान में लिया है और जिले में मौजूद वॉटरफॉल में सुरक्षा के उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
Reva News :दरअसल रीवा के क्योंटी जलप्रपात में डूबे एयरफोर्स जवान का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में तैनात था और रविवार, 29 जून को अपने साथियों के साथ यहां घूमने आया था।
Reva News :जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के कुल 5 जवान रविवार को दोपहर करीब 4 बजे केवटी पहुंचे थे। सभी नहाने के लिए जलप्रपात के नीचे बने गहरे कुंड में उतरे, लेकिन इसी दौरान एक जवान का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव के साथ गहरे पानी में समा गया।
Reva News :घटना की जानकारी मिलते ही NDRF, SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा और सोमवार सुबह जवान का शव पानी से बाहर निकाला गया।
Reva News :सभी जलप्रपात में हर साल ऐसे हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं कर सका है। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, न ही प्रशिक्षित गोताखोरों की स्थायी तैनाती की गई है।
Reva News :कलेक्टर ने बताया कि अब किसी तरह की कोई दुर्घटना किसी पर्यटन स्थल या वॉटरफॉल में न हो इसलिए अब सावधानी बरती जा रही है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जलप्रपातों में संकेतक बोर्ड लगाने के साथ-साथ लाउडस्पीकर से चेतावनी दी जा रही है और आसपास के पत्थरों पर भी चेतावनी दर्ज की गई है। पर्यटक निश्चित दूरी से ही जलप्रपातों को देखने का आनंद लें, रील बनाने, फोटो खीचने के लिए गहरे पानी में जाने का प्रयास न करें, इससे आपके जीवन में संकट आ सकता है।