Rajgarh News: धार/राजगढ़। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुए दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ निवासी एक ही परिवार के तीन लोग यात्रा के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि विशाल सोनी (42 वर्ष), उनकी पत्नी गौरी सोनी (41 वर्ष) और बेटा पार्थ सोनी (10 वर्ष) बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी यात्रियों से भरी ट्रैवलर वाहन अलकनंदा नदी में गिर गई।
Rajgarh News:इस हादसे में विशाल सोनी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा पार्थ सोनी सुरक्षित है। वहीं गौरी सोनी अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं।
Rajgarh News:धार के एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि परिजनों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है और हादसे की जानकारी साझा की है।
Rajgarh News:प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, संकरे और खतरनाक सड़क मार्ग की वजह से ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और गौरी सोनी की तलाश की जा रही है। घटना के बाद राजगढ़ में मातम पसरा हुआ है, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य इस हादसे पर बोलने की स्थिति में नहीं हैं।