इंदौर | Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने अब सामाजिक रूप से भी आक्रोश की आग फैला दी है। आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के खिलाफ वाराणसी में रघुवंशी समाज की महिलाओं ने अनोखा विरोध दर्ज कराया। दशाश्वमेध घाट पर महिलाओं ने सोनम का प्रतीकात्मक पिंडदान कर उसे समाज से मृत मान लिया।
Raja Raghuvanshi Murder Case : सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी में इस प्रतीकात्मक क्रिया को अंजाम दिया गया, जो कि परंपरागत रूप से मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए किया जाता है। लेकिन इस बार यह ‘जीते जी पिंडदान’ सोनम रघुवंशी के खिलाफ गुस्से और तिरस्कार का प्रतीक बना।
सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश और उसमें शामिल होने का आरोप है। पिंडदान के बाद महिलाओं ने सोनम के पोस्टर को आग के हवाले कर नारेबाजी की और सरकार से मांग की कि उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी इस विरोध का समर्थन करते हुए इसे “संस्कृति और न्याय की पुकार” बताया।
इस घटना ने राजा रघुवंशी हत्याकांड को एक नया सामाजिक मोड़ दे दिया है, जिससे मामले की गंभीरता और गहराई दोनों और बढ़ गई है।