इंदौर | Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच अब नए और चौंकाने वाले मोड़ पर पहुंच गई है। प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स से हुई पूछताछ में उसने एक उप निरीक्षक और एक वकील की संलिप्तता का सनसनीखेज खुलासा किया है।
Raja Raghuvanshi Murder Case : शिलोम ने मेघालय पुलिस को बताया कि उसने सबूत मिटाने की योजना इंदौर के एक पुलिस उप निरीक्षक और एक वकील की सलाह पर बनाई थी। उसने यह भी कबूला कि वकील को ढाई लाख रुपये नकद दिए गए थे ताकि वह उसे कानूनी रास्तों से बचा सके। पुलिस को शक है कि इस पैसे में से कुछ राशि सबूत नष्ट करने और गवाहों को प्रभावित करने में भी इस्तेमाल की गई।
वहीं, मृतक सोनम रघुवंशी के बैग से मिले पैसों और ज्वेलरी के बंटवारे को लेकर भी अब नई जांच शुरू की जा रही है। मेघालय पुलिस अब वकील और उप निरीक्षक की भूमिका को लेकर भी बारीकी से पूछताछ और तकनीकी जांच में जुट गई है।