Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Raja Murder Case : शिलांग SIT ने रतलाम से बरामद की सोनम और राजा की ज्वेलरी, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान

इंदौर। Raja Murder Case :  राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में शिलांग की विशेष जांच टीम (SIT) को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने रतलाम से आरोपी सोनम और मृतक राजा रघुवंशी से जुड़ी सोने की ज्वेलरी, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह सब सामग्री सिलोम जेम्स ने अपने ससुराल में छिपाकर रखी थी।

Raja Murder Case : ज्वेलरी की हुई शिनाख्ती, भाई को बुलाया गया थाने

इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में SIT ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी को बुलाया और जप्त की गई ज्वेलरी की शिनाख्ती कराई। करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के दौरान विपिन को राजा और सोनम की पहनी हुई सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया आदि दिखाई गई, जिसे पहचान लिया गया।

सिलोम ने ससुराल में छिपाया था सामान

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सिलोम जेम्स ने हत्या के बाद एक बैग में ज्वेलरी और डिजिटल डिवाइस रखकर रतलाम स्थित अपने ससुराल में छिपा दिया था। शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सीएम ने भी जप्ती की पुष्टि की है। SIT की यह कार्रवाई केस को निर्णायक दिशा में ले जाने वाली मानी जा रही है।

अब आगे की जांच में जुटी SIT

अब SIT बरामद दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच करवा रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश और सोनम-सिलोम की भूमिका का तकनीकी साक्ष्य मिल सके। जल्द ही SIT की टीम इंदौर में अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories