Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Raipur News: पुलिस की लापरवाही शिनाख्त दफनाया शव, अब कब्र से निकाली जा रही

Raipur News: राजधानी रायपुर में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। उरला थाना क्षेत्र में एक युवक की पहचान किए बिना उसके शव को अज्ञात मानकर दफना दिया गया। जब मृतक की शिनाख्त हुई, तो परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। अब प्रशासन की निगरानी में कब्र से शव निकाला जा रहा है। पूरा मामला दो दिन पुराना है, जब कन्हेरा बायपास के पास एक अज्ञात युवक की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने जल्दबाजी में उसे लावारिस घोषित कर अंतिम संस्कार करा दिया। लेकिन अब मृतक की पहचान 24 वर्षीय दयानंद साहू के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त के साथ घर से निकला था।

Raipur News: दयानंद के दोस्त ने परिजनों को बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। जब परिजन उरला थाने पहुंचे और जानकारी मांगी तो पुलिस ने लाश को दफनाने की बात स्वीकार की। यह सुनते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थाने में प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। एसडीएम की मौजूदगी में कब्र से शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि मृतक की सही से पहचान की जा सके और पोस्टमॉर्टम कराया जा सके। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब लापरवाही के चलते परिजनों को अंतिम दर्शन तक नसीब नहीं हुए। मामले में जांच की मांग उठ रही है

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

MP Shahdol News : शिक्षा विभाग ने बनाया भ्रष्टाचार में नया रिकॉर्ड…

शहडोल (मध्यप्रदेश)। MP Shahdol News : प्रदेश के शहडोल...

CG NEWS: ग्राम सासाहोली में माता पहुंचनी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

अजय नेताम, तिल्दा नेवरा। ग्राम सासाहोली में गुरुवार को...

Related Articles

Popular Categories