Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Raipur News: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर EOW का शिकंजा: शराब घोटाले में 64 करोड़ की अवैध कमाई, 18 करोड़ के निवेश के साक्ष्य मिले

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने सोमवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ चौथा पूरक चालान रायपुर स्थित विशेष अदालत में दाखिल किया है। यह चालान करीब 1100 पन्नों का है, जिसमें लखमा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Raipur News: EOW की जांच में सामने आया है कि कवासी लखमा ने वर्ष 2019 से 2023 के बीच आबकारी मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर घोटाले से अवैध कमाई की। ब्यूरो के मुताबिक, इस अवधि में लखमा को शराब घोटाले से लगभग 64 करोड़ रुपये की अवैध आय हुई, जिसमें से 18 करोड़ रुपये की राशि के निवेश और खर्च से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य EOW को प्राप्त हुए हैं।

Raipur News: अब तक इस घोटाले में कुल चार चालान दाखिल किए जा चुके हैं — एक मूल और तीन पूरक। साथ ही 13 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि जांच आगे भी जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे व गिरफ्तारियां संभव हैं।

Screenshot 2025 06 30 184851 1

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories