रायपुर। Raipur News : आगामी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी रायपुर में मांस और मटन की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नगर निगम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए शहरभर की सभी मांस दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर लिया गया है।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बुद्ध जयंती एक पवित्र अवसर है और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस दिन मांस की बिक्री प्रतिबंधित की जा रही है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
नगर निगम की टीम द्वारा इस दिन विशेष निगरानी भी की जाएगी, ताकि आदेश का सख्ती से पालन हो सके। यह पहली बार नहीं है, जब धार्मिक अवसर पर इस तरह की रोक लगाई गई है — इससे पहले भी गांधी जयंती, महावीर जयंती जैसे अवसरों पर ऐसे प्रतिबंध लागू किए जा चुके हैं।