रायपुर। Raipur Crime News : राजधानी रायपुर के एक होटल में दो दिनों तक बंद कमरे से बदबू आने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। बालोद जिले का रहने वाला एक युवक होटल के कमरे में फांसी पर झूलता मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने मानसिक परेशानी की बात लिखी है।
Raipur Crime News : घटना रायपुर के टाटीबंध इलाके स्थित होटल सेंट्रल की है। जानकारी के मुताबिक 30 जून को बालोद निवासी उमेश (पिता गेंदलाल) ने होटल की पहली मंजिल पर एक कमरा बुक किया था। शाम करीब 7 बजे के बाद वह अंतिम बार कमरे से बाहर निकला था, फिर वापस लौटकर अंदर चला गया। दो दिन बीतने के बाद भी जब वह बाहर नहीं आया, तब होटल स्टाफ को शक हुआ।
होटल प्रबंधन ने तुरंत आमानाका थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। अंदर युवक की लाश पंखे से रस्सी के सहारे झूलती मिली। पास ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें किसी को जिम्मेदार न ठहराते हुए उसने लिखा था कि वह मानसिक रूप से परेशान है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।