Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

RAIPUR CRIME:वर्ष 2019 से लगातार चल रहा था फरार, चिटफंड घोटाले के आरोपी शैलेष अमृत भोईर पुणे से गिरफ्तार

RAIPUR CRIME : रायपुर। वर्षों से फरार चल रहे चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के निदेशक शैलेष अमृत भोईर को रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया है।

RAIPUR CRIME:भोईर वर्ष 2019 से फरार था और फरसाने वालों से करोड़ों की ठगी करने के बाद गायब हो गया था। उसके खिलाफ *अपराध क्रमांक 262/2019* में भादवि की धारा 420, 34 के साथ-साथ छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 और प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।

RAIPUR CRIME:भोईर और उसके अन्य साथियों बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर पर लोगों को फर्जी निवेश योजनाएं दिखाकर कंपनी में पैसा लगाने का प्रलोभन देने और दोगुना रिटर्न का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का आरोप है। कंपनी निवेशकों से राशि हड़पकर फरार हो गई थी।

RAIPUR CRIME:पुलिस ने पहले ही अन्य तीन डायरेक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शैलेष भोईर तब से लगातार फरार था। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा व एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर विशेष टीम ने तकनीकी विश्लेषण और नेटवर्क की मदद से उसकी लोकेशन पुणे में ट्रेस की।

RAIPUR CRIME:एएसपी (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल और डीएसपी संजय सिंह के निर्देशन में बनी टीम ने पुणे पहुंचकर लंबे कैंपिंग और रणनीति के बाद आरोपी शैलेष को पकड़ा।

RAIPUR CRIME:गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: शैलेष अमृत भोईर
उम्र: 34 वर्ष
पता: भोईर आली, केशव नगर नानाई कृपा, चिंचवाड़ थाना, पुणे शहर, महाराष्ट्र

 

READ MORE :Brijmohan Agarwal : सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार ने दी नई जिम्मेदारी, एफसीआई छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष नियुक्त

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories