Raipur Crime : रायपुर : रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने सोते समय छोटे भाई पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब पीड़ित दुर्गा तिवारी, दुर्गा चौक अशोक नगर स्थित अपने घर में रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच सो रहा था।
Raipur Crime : गुढ़ियारी पुलिस के अनुसार, आरोपी पुरुषोत्तम तिवारी (35) अपने भाई दुर्गा तिवारी के कमरे में घुसा और उस पर हथौड़े से कई वार किए। हमले की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रही बहन रुक्मणि तिवारी जाग गई और बीच-बचाव के लिए दौड़ी, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। बहन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
Raipur Crime : परिवार में यह विवाद 2100 रुपये के बिजली बिल को लेकर हुआ था। इसी बात को लेकर पहले भी बहस हो चुकी थी, लेकिन अब यह विवाद हिंसा में बदल गया। हमले में गंभीर रूप से घायल दुर्गा तिवारी को पहले मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी पुरुषोत्तम तिवारी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।