रायपुर | Raipur Breaking : राजधानी रायपुर के अमलीडीह इलाके से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित साईं ड्रीम्स सोसाइटी की छठवीं मंजिल से एक युवती ने कूदकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
Raipur Breaking : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
प्राथमिक जांच में मृतका की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मोबाइल फोन व अन्य निजी सामान की जांच कर रही है, जिससे किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।