रायपुर। Raipur Breaking : राजधानी रायपुर और जिले के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में पदस्थ 9 तहसीलदारों का तबादला किया गया है। इस प्रशासनिक बदलाव को कार्यक्षमता बढ़ाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
Raipur Breaking : कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। तबादला किए गए तहसीलदारों की सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। सूत्रों के अनुसार कुछ तहसीलदारों को संवेदनशील इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कुछ को प्रशासनिक संतुलन के तहत इधर-उधर किया गया है।
यह फेरबदल राज्य के प्रशासनिक ढांचे में गति लाने और जमीन से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है