भोपाल। Railway Tatkal Ticket Booking : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से अब केवल आधार-वेरिफाइड यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। यह नियम सभी ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर लागू होगा, जिसमें IRCTC की वेबसाइट और ऐप भी शामिल हैं।
Railway Tatkal Ticket Booking : रेलवे का कहना है कि यह कदम फर्जी बुकिंग और टिकट दलालों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया है। अब यात्रियों को अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा। जिन यात्रियों का ID वेरिफिकेशन नहीं होगा, वे तत्काल कोटे के टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कई बार एजेंट और दलाल एक ही समय में कई टिकट फर्जी ID से बुक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता। नए नियमों से पारदर्शिता बढ़ेगी और टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 1 जुलाई से पहले अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन कर आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि तत्काल टिकट बुकिंग में कोई परेशानी न हो। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि सामान्य रिजर्वेशन के लिए यह नियम अनिवार्य नहीं है, केवल तत्काल बुकिंग के लिए ही लागू किया जा रहा है।