रायगढ़ (छत्तीसगढ़): Raigarh News : रायगढ़ जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के मातृ शिशु अस्पताल (MCH) में ऑपरेशन थिएटर (OT) से लगातार सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे अस्पताल का स्टाफ और मरीज दोनों भयभीत हैं। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।
Raigarh News : सांपों के डर से डिलीवरी रोकनी पड़ी
जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से OT और उसके आसपास के हिस्सों में सांपों और सपोलों (सांप के बच्चों) को बार-बार देखा जा रहा है। इस डरावनी स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि गर्भवती महिलाओं को अब सीधे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जाएगा।
जंगल और पहाड़ की गोद में बना अस्पताल
MCH अस्पताल, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के आगे स्थित है और यह इलाका पहाड़ और जंगल के बिल्कुल किनारे बसा है। यही वजह है कि यहां अक्सर जंगली जीव, खासकर सांप अस्पताल परिसर में घुस आते हैं। नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर ड्यूटी पर हर वक्त सतर्क रहने को मजबूर हैं।
नर्सें ड्यूटी पर डर के साये में
अस्पताल में कार्यरत नर्सों का कहना है कि वे हर वक्त खौफ में काम कर रही हैं। ऑपरेशन थिएटर, वॉश बेसिन और पाइपलाइन के पास से अक्सर सांप या उनके बच्चे निकलते हैं, जिससे OT जैसी संवेदनशील जगह भी असुरक्षित हो गई है। ड्यूटी के दौरान हर कोना देखने की मजबूरी बन गई है कि कहीं कोई सांप न छिपा हो।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा उपाय
सांपों की लगातार मौजूदगी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने वॉश बेसिन, पाइपलाइन और खिड़कियों जैसे सभी संभावित रास्तों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके, समस्या का स्थायी हल नहीं निकल पाया है। अस्पताल के कर्मचारियों ने सांपों के ठिकाने तलाशने की कोशिश की, लेकिन जंगल से सटे क्षेत्र में यह बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
CMHO पहुंचे मौके पर, किया निरीक्षण
सांपों की मौजूदगी और डिलीवरी सेवा ठप होने की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अनिल कुमार जगत खुद टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने OT रूम और आसपास का निरीक्षण किया और खिड़कियों को बंद रखने व साफ-सफाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, वन विभाग और सर्प विशेषज्ञों की मदद लेने की योजना पर भी विचार हो रहा है।