रायपुर। Placement Camp : छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए यह खबर किसी बड़ी सौगात से कम नहीं—Google, Microsoft और IBM जैसी वैश्विक कंपनियां अब प्रदेश में छात्रों को प्लेसमेंट देने आ रही हैं। यह ऐतिहासिक कदम रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के माध्यम से संभव हुआ है, जहां इन दिग्गज कंपनियों ने सीधे तौर पर करार करते हुए एमओयू साइन किए हैं।
Placement Camp : इन कंपनियों के प्रतिनिधि पहले छात्रों को टेक्निकल वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग से तैयार करेंगे और फिर उनका मूल्यांकन कर चयन करेंगे। रूंगटा यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट सेल ने इस वर्ष 48 नई कंपनियों से साझेदारी की है—जिसमें SAP, Efigo, Nobuddy Technology, NacTech, Rhinex जैसी उभरती टेक फर्म्स भी शामिल हैं। अब कुल 211 कंपनियों का नेटवर्क छात्रों को प्लेसमेंट सपोर्ट देगा।
यही नहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने रूंगटा को मध्य भारत के चुनिंदा प्रीमियम प्रायोरिटी सेंटर्स में शामिल किया है। इससे यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान मिली है।
प्लेसमेंट के आंकड़े भी बेहद उत्साहित करने वाले हैं—SAP लैब्स ने तीन छात्रों को ₹38 लाख के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर किया है। वहीं, 60 छात्रों को ₹12 लाख और 2000 छात्रों को औसतन ₹6.4 लाख के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। कुल 2340 छात्रों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला।
छत्तीसगढ़ की टेक एजुकेशन में यह बदलाव एक क्रांतिकारी मोड़ माना जा रहा है, जिससे राज्य का नाम अब देश के प्रमुख IT टैलेंट हब्स की सूची में शामिल हो सकता है।