जगदलपुर: Petrol Pump Staff Murder Case: रायपुर के मंदिर हसौद स्थित उमरिया गांव के एक पेट्रोल पंप पर सुबह हुई कर्मचारी की हत्या के मामले में लूट का पहलू सामने आया है। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, मोटरसाइकिल और अन्य लूटी गई सामग्री बरामद की गई है।
Petrol Pump Staff Murder Case: पेट्रोल पंप कर्मचारी के हत्या का मामला : लूट का एंगल आया सामने, चंद घंटों के भीतर दो आरोपी गिरफ्तारपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उमरिया स्थित पेट्रोल पंप पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से ₹50 का पेट्रोल भरवाया और ₹200 दिए। खुले पैसों को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ। इसी दौरान, आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से कर्मचारी पर हमला कर उसके पास रखी नकदी लूट ली। इसी बीच, पेट्रोल पंप का दूसरा कर्मचारी योगेश मिरी आवाज सुनकर बाहर आया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान, आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया।
Jharkhand Crime News : पति को बेडरूम में दिखा जीजा-साली का रासलीला, फिर हुआ ये कांड….
गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल ले जाते समय योगेश मिरी (26 वर्ष), जो गुजरा गांव, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के निवासी थे, की मृत्यु हो गई। वहीं, अनिल गायकवाड़ (22 वर्ष), जो गुजरा गांव, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के निवासी हैं, का अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दो आरोपियों की पहचान करने में सफलता पाई। आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन और कुणाल तिवारी के रूप में हुई। पुलिस ने कुछ ही समय में दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।