नई दिल्ली।Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले के बाद कुछ खास वस्तुओं की कीमतों में तेजी आने की आशंका है। हालांकि भारत की पाकिस्तान पर आयात निर्भरता बहुत कम है, लेकिन सेंधा नमक, मुल्तानी मिट्टी, कपास और कुछ विशिष्ट प्रकार के सीमेंट पर असर देखने को मिल सकता है।
सेंधा नमक, जिसे पिंक हिमालयन सॉल्ट भी कहा जाता है, मुख्य रूप से पाकिस्तान के खेवड़ा खदानों से आता था। उपवास और आयुर्वेदिक उपयोग में लोकप्रिय इस नमक की कीमत अब बढ़ सकती है। वहीं, स्किन केयर के लिए मशहूर मुल्तानी मिट्टी की भी आपूर्ति प्रभावित होगी।
कपास के आयात में कमी से देश के कपड़ा उद्योग में अस्थायी झटका लग सकता है, जिससे कुछ वस्त्रों की कीमतें प्रभावित होंगी। इसके अलावा, पाकिस्तान से आने वाली कुछ खास किस्म की सीमेंट और पारंपरिक चमड़े के उत्पाद जैसे पिशावरी चप्पल और लाहौर के कुर्तों की उपलब्धता में भी गिरावट आ सकती है।
सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकी गतिविधियों के समर्थन के चलते अब पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यापारिक सहयोग नहीं किया जाएगा।