Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम साय बड़ा बयान

रायपुर। Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की इस नापाक हरकत की वे घोर निंदा करते हैं और इस हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मुख्यमंत्री ने रायपुर के उस कारोबारी के परिजनों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की है जिसकी इस हमले में जान चली गई।

Pahalgam Terror Attack : विष्णु देव साय ने कहा,
“जब-जब देश पर हमला हुआ है, तब-तब देश ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की प्राथमिकता देश की सुरक्षा है। वह दो दिन की सऊदी यात्रा पर थे, लेकिन हमले की सूचना मिलते ही उन्होंने यात्रा बीच में छोड़ दी और एयरपोर्ट पर ही आपात बैठक की। इससे सरकार की गंभीरता साफ झलकती है। निश्चित रूप से इसका जवाब दिया जाएगा।”

पीएम मोदी ने छोड़ी विदेश यात्रा
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा समय से पहले समाप्त कर दी और तत्काल भारत लौट आए। दिलचस्प बात यह रही कि पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया, बल्कि एक वैकल्पिक रास्ते से दिल्ली पहुंचा। यह कदम सुरक्षा और सख्त संदेश दोनों नजरिए से अहम माना जा रहा है।

रायपुर का कारोबारी भी चपेट में
इस आतंकी हमले की चपेट में रायपुर का एक कारोबारी भी आया, जिसकी मौत की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जा रही है।

बढ़ती चिंता और देश का मिजाज
देश में एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर माहौल गरमा गया है। जनता और नेता, दोनों की नजर अब केंद्र सरकार की अगली कार्रवाई पर है। पहलगाम की यह घटना सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि देश की एकता और संप्रभुता को चुनौती मानी जा रही है, जिसका जवाब “करारा” होगा – ऐसा संकेत खुद सरकार ने दे दिया है।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Rawatpura Scam Case : रावतपुरा घोटाले में फंसा नामचीन प्रोफेसर….पढ़े पूरी खबर

रायपुर। Rawatpura Scam Case : छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा...

Related Articles

Popular Categories