उज्जैन\इंदौर । Operation Sindoor : भारत की ओर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर अब देशभर में धार्मिक आस्था के केंद्रों में भी देखने को मिल रहा है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने इस सैन्य कार्रवाई की सफलता पर मिठाइयां बांटीं
मंदिर परिसर में जय महाकाल और जय हिंद के नारे गूंजे। इस दौरान कई श्रद्धालु ‘जय भारत माता’ के उद्घोष के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए।इधर, इंदौर के अखाड़ों में साधुओं ने एक-दूसरे को सिंदूर का तिलक लगाकर सेना को आशीर्वाद दिया। अखाड़े के प्रमुख संत सोमगिरि महाराज ने कहा कि “शिव का तीसरा नेत्र खुल चुका है, अब आतंकी ताकतों का विनाश निश्चित है।”‘
उज्जैन के पुरोहितों ने महाकाल मंदिर में विशेष यज्ञ और अनुष्ठान कर सेना की सफलता और भारत की रक्षा के लिए प्रार्थना की।वहीं, इंदौर में साधुओं की अगुवाई में एक छोटी रैली भी निकाली गई जिसमें भारत की सेना और सरकार के फैसले का स्वागत किया गया। साधुओं ने कहा कि “अब देश सिर्फ माफ नहीं करता, जवाब देता है।”मंदिरों और अखाड़ों में इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं यह बताती हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय भावनात्मक प्रतिक्रिया बन चुका है।