इंदौर। NEET UG Exam : नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद पर इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने सभी पक्षों – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), याचिकाकर्ता छात्रों और अन्य संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामला उन 75 छात्रों से जुड़ा है जिन्होंने परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने और तकनीकी गड़बड़ी की वजह से परीक्षा प्रभावित होने का हवाला देकर दोबारा परीक्षा की मांग की है।
NEET UG Exam : गौरतलब है कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पूर्व में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था, जिसे NTA ने चुनौती दी थी। एनटीए का कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप और पारदर्शी रही, ऐसे में पुनः परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं छात्रों का कहना है कि लाइट जाने से उनका समय खराब हुआ, जिससे उनके भविष्य पर असर पड़ा। अब देशभर के मेडिकल अभ्यर्थियों की निगाहें इस फैसले पर टिकी हैं, जो अगले कुछ दिनों में सामने आ सकता है और राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी दिशा तय करेगा।