इंदौर। NEET Exam Controversy : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET को लेकर आज इंदौर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। प्रदेश के कई हिस्सों में परीक्षा के दिन आए आंधी-तूफान की वजह से सैकड़ों छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे, जिसके खिलाफ अब तक लगभग 50 से अधिक याचिकाएं कोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं।
NEET Exam Controversy : शुरुआत में इंदौर के छात्रों और उनके परिजनों ने याचिका लगाई थी, अब उज्जैन के भी 10 से अधिक छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की मांग की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि खराब मौसम और केंद्रों पर अव्यवस्था के कारण वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
छात्रों ने कोर्ट से मांग की है कि इंदौर और उज्जैन को छोड़कर अन्य शहरों के रिजल्ट जारी किए जाएं, और प्रभावित क्षेत्रों में NEET परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए।
इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज कोर्ट में जवाब पेश किया जाएगा।
यह मामला न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए मिसाल बन सकता है। यदि कोर्ट छात्रों के पक्ष में फैसला देता है, तो यह भविष्य में परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर बड़ा संदेश होगा।