Mungeli Crime : रजनीश सिंह/मुंगेली: मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत पुलिस ने 45 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक डिजायर कार, पांच मोबाइल फोन और 11 लाख रुपये की कुल संपत्ति जब्त की है।
Mungeli Crime : मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल और थाना सरगांव की संयुक्त टीम ने चंद्रखुरी रेस्ट हाउस के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। वाहन में सवार चारों आरोपियों—विरेंद्र यादव, मोनू कुशवाहा, महेंद्र क्षत्री और श्रीराम कुर्रे—की तलाशी में गांजा से भरे 25 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 45 किलो और अनुमानित बाजार मूल्य 4.5 लाख रुपये है। कार की कीमत 6.5 लाख रुपये आंकी गई है।
Mungeli Crime : मुंगेली जिले में “ऑपरेशन बाज” के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की डिजायर कार (CG-11 BK-8355) में गांजा तस्करी कर मुंगेली से जांजगीर की ओर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंद्रखुरी रेस्ट हाउस के पास घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका।
Mungeli Crime : कार में चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:
1. विरेंद्र कुमार यादव (27), निवासी चौरभट्ठी, थाना पथरिया, मुंगेली
2. मोनू कुशवाहा, निवासी लहार, जिला भिंड (म.प्र.), हाल मुकाम जांजगीर
3. महेन्द्र क्षत्री (60), निवासी जोरपारा, जिला कालीहांडी (उड़ीसा)
4. श्रीराम कुर्रे (56), निवासी कुटराबोड़, पामगढ़, जांजगीर चांपा
Mungeli Crime : चारों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में साइबर सेल और थाना सरगांव की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर और थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।