MP Top 5 Breaking :
1. सीएम मोहन का तीसरा विदेश दौरा दिवस, दुबई से स्पेन रवाना
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने विदेशी दौरे के तीसरे दिन दुबई में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने “भारत मार्ट” का भ्रमण करेंगे और मप्र को लॉजिस्टिक हब बनाने डिपी वर्ल्ड से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे स्पेन की राजधानी मेड्रिड रवाना होंगे, जहां मध्यप्रदेश की वैश्विक निवेश यात्रा को गति देने कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
2. भोपाल में फिर दौड़ेंगी लो-फ्लोर बसें, सख्त अनुबंध की तैयारी
बीसीएलएल राजधानी में लो फ्लोर बसों का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है। अगस्त में 57 सिटी बसों के अनुबंध समाप्त हो रहे हैं। नए ऑपरेटर से अनुबंध किए जाएंगे और सख्त शर्तें लागू की जाएंगी। हर 15 दिन में कामकाज की समीक्षा होगी।
3. कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा अगस्त में, 6-6 नाम फाइनल
मध्यप्रदेश कांग्रेस जल्द ही अपने नए जिला अध्यक्षों की घोषणा करेगी। पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक जिले से 6-6 नाम फाइनल कर हाईकमान को रिपोर्ट भेज दी है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 20 पर्यवेक्षकों से अभियान का फीडबैक लिया है।
4. भोपाल: बोट क्लब रोड आज से 26 जुलाई तक रोज़ 4 घंटे बंद
वायु सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा के कारण बोट क्लब रोड पर आज से 26 जुलाई तक सुबह 5 से 9 बजे तक वाहन प्रतिबंध रहेगा। यह बंद मुख्यमंत्री निवास गेट नंबर 1 से वन विहार तक रहेगा। वन विहार जाने वालों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना होगा।
5. रेलवे में नई व्यवस्था: अब 8 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट
पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ी सुविधा की घोषणा की है। 16 जुलाई से ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट प्रस्थान समय से 8 घंटे पहले जारी किया जाएगा। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को समय रहते कन्फर्मेशन की जानकारी मिलेगी और यात्रा योजना बेहतर बन सकेगी।