सागर। MP Sagar News : मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जनस्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के अधिकारी एच. के. कश्यप जिले के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में कश्यप न सिर्फ सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. और जिला पंचायत सीईओ को भद्दी गालियां देते हैं, बल्कि खुद के रसूख और ऊंचे संपर्कों की डींग भी हांकते नजर आते हैं।
MP Sagar News : वीडियो में कश्यप कहते सुनाई देते हैं— “IAS की औकात क्या होती है? मेरे घर में 20 डॉक्टर हैं। मेरा बेटा गोपाल कश्यप भोपाल में सिंगर है, उसके पोस्टर लगते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने ताश खेलने के उदाहरण से खुद को दिग्गज नेताओं और रसूखदारों से जुड़ा बताया।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला एक विभागीय बैठक में अधिकारी को डांट पड़ने के बाद का है। नाराज कश्यप ने अपनी भड़ास करीबी लोगों के सामने निकाली, लेकिन उनकी बातचीत का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वायरल हो चुका है।
कश्यप ने वीडियो में पूर्व नेता हरनाम सिंह राठौर, वर्तमान महापौर प्रतिनिधि और सुशील तिवारी जैसे नामों का भी ज़िक्र करते हुए अपने संबंधों की दुहाई दी है। अब यह मामला उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का कारण बन सकता है। जिले में सरकारी सेवा में शिष्टाचार और गरिमा को लेकर यह बड़ा सवाल बन गया है।