MP NEWS : भोपाल: भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक यूटूबर युवक ने वीआईपी रोड से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनुज लोधी के रूप में हुई है। युवक की लाश बड़े तालाब से बरामद की गई है।
MP NEWS : घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अनुज ने लिखा “मम्मी-पापा, जिंदगी देने के लिए शुक्रिया, अब मैं जिंदगी खत्म कर रहा हूं।”* यह भावुक संदेश पढ़कर परिजन और पुलिस दोनों स्तब्ध हैं। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले अनुज ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट से सभी वीडियो डिलीट कर दिए थे। यह संकेत है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
MP NEWS : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सोशल मीडिया की दुनिया में छिपे तनाव और दबाव की एक और गंभीर तस्वीर पेश करती है। पुलिस इस मामले में अनुज की डिजिटल गतिविधियों और मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।