MP NEWS: भोपाल : भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से लव जिहाद से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम महिला ने खुद को हिंदू बताकर युवक से प्रेम संबंध बनाए, शादी की और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है।
MP NEWS: जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला का असली नाम निलोफर है, लेकिन उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए ‘श्रेया सिलावट’ नाम से आधार कार्ड बनवाया और सोशल मीडिया पर इसी नाम से प्रोफाइल बनाकर युवक शेखर सिलावट से संपर्क किया।
MP NEWS: शेखर का आरोप है कि श्रेया उर्फ निलोफर ने पहले प्यार का झांसा दिया, फिर आर्य समाज मंदिर में शादी की, और अब झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उस पर दबाव बना रही है। बाद में युवक को पता चला कि महिला पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है।
MP NEWS: अब वह न सिर्फ शेखर से इन बच्चों को अपनाने की मांग कर रही है, बल्कि उस पर धर्म बदलने का भी दबाव बना रही है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और महिला के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
READ MORE: MP NEWS: एमपी के सिंगरौली में अजब गजब चोरी, नहर के बाद अब नाली हुई ‘गायब’, EOW तक पहुंचा मामला…