Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS: आदिवासी समाज का आंदोलन तेज, वन विभाग की कार्रवाई पर फूटा गुस्सा, अफसरों के निलंबन की मांग

MP NEWS: देवास जिले के खातेगांव तहसील स्थित खेवली गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर 80 आदिवासी परिवारों के आशियाने उजाड़े जाने के बाद आदिवासी समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। भारी बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर कर रहे इन परिवारों के समर्थन में गुरुवार को शिवानी और शुक्रवार को खातेगांव डाक बंगला परिसर में बड़ा आंदोलन हुआ। प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के झाबुआ, बैतूल, जबलपुर, होशंगाबाद सहित कई जिलों से हजारों की संख्या में आदिवासी जुटे और वन विभाग के दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की।

MP NEWS: प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने भी आदिवासी समाज के साथ एकजुटता जताई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मंच से ऐलान किया कि यदि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित नहीं किया गया, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा। हालांकि, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक ने पीड़ित परिवारों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और आवास देने की घोषणा की है, लेकिन आदिवासी समाज अब न्याय की मांग पर अडिग है और प्रशासन को अल्टीमेटम दे चुका है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories