MP NEWS : भोपाल : भोपाल के टीआईटी कॉलेज में एक नया विवाद सामने आया है, जहां कॉलेज के डायरेक्टर अरुण पांडे पर 4 छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। छात्राएं कम अटेंडेंस और नो ड्यूज को लेकर डायरेक्टर के पास गई थीं, लेकिन आरोप है कि उन्होंने बुरी नजर से देखा और अश्लील बातें कीं।
MP NEWS :पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ समय पहले ही भोपाल में हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का एक मामला सामने आया था, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच के लिए एक समिति का गठन किया था।
MP NEWS :इस मामले में SIT की जांच भी चल रही है, लेकिन आरोप है कि जांच धीमी गति से चल रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग और मानव अधिकार आयोग ने भी जांच में संदेह जताया था। टीआईटी कॉलेज पर बड़े रसूखदारों का हाथ होने के आरोप लग रहे हैं, जिससे शासन और प्रशासन कार्रवाई करने से बच रहा है।
MP NEWS :मुख्य बिंदु:
– छेड़छाड़ के आरोप: टीआईटी कॉलेज के डायरेक्टर अरुण पांडे पर 4 छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।
– पुलिस जांच: पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है।
– धीमी जांच: SIT की जांच धीमी गति से चल रही है, जिससे संदेह बढ़ रहा है।
– रसूखदारों का हस्तक्षेप: टीआईटी कॉलेज पर बड़े रसूखदारों का हाथ होने के आरोप लग रहे हैं।