भोपाल। MP News : मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नए वेतन वृद्धि आदेश जारी कर दिए हैं। यह वृद्धि सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) के आधार पर की गई है, जिसकी दर वर्ष 2025 के लिए 2.94 प्रतिशत तय की गई है। पिछले वर्ष यह दर 3.78% थी।
MP News : नई वृद्धि का लाभ संविदा कर्मियों को 1 अप्रैल 2025 से मिलने लगेगा। इसमें 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की वेतन बढ़ोतरी होगी। हालांकि, इस फैसले से संविदा कर्मियों में संतोष नहीं है।
संविदा संगठनों ने इसे नाकाफी बताया है और कहा कि 2018 की पुरानी संविदा नीति में महंगाई भत्ता (DA) और वार्षिक इंक्रीमेंट जैसे प्रावधान थे, जिन्हें 2023 की नई नीति में हटा दिया गया है। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी नियमित कर्मचारियों की तरह DA का लाभ मिले।
संविदा कर्मियों का कहना है कि DA न मिलने के चलते उन्हें हर महीने करीब 2000 से 8000 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन किया जाएगा।