MP NEWS:भोपाल : भोपाल के सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नियमित ट्रेनिंग के लिए पहुंचे जवान विजय सिंह की उस वक्त मौत हो गई जब ड्रोन से गिराया गया डमी बम सीधे उनके सिर पर आ गिरा।
MP NEWS:जानकारी के मुताबिक, विजय सिंह ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग ले रहे थे, तभी तकनीकी गड़बड़ी और मानवीय चूक के चलते करीब 400 फीट की ऊंचाई से डमी बम उनके सिर पर गिर गया। गंभीर चोट लगने के कारण जवान को तत्काल सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
MP NEWS:मृतक जवान विजय सिंह उत्तराखंड निवासी थे और भोपाल के बैरागढ़ सेवा कार्यालय में हवलदार के पद पर तैनात थे। हादसे के बाद जवान के शव का पोस्टमार्टम सेना अस्पताल में कराया गया। पोस्टमार्टम के लिए बड़ी संख्या में सेना के जवान अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से सैन्य महकमे में शोक की लहर है।