राकेश रजक, दतिया। दतिया जिले के सेवढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम इटोंदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम निवासी चंद्रशेखर बघेल ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उन पर जान से मारने की धमकी दी और अवैध हथियार से फायरिंग की।
पीड़ित के मुताबिक, घटना का वीडियो भी उनके पास मौजूद है, जिसे उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सौंपने की बात कही है। बघेल ने सेवढ़ा एसडीओपी को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि लगातार धमकियों के कारण परिवार में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी अपील की है।
अब देखना यह होगा कि सेवढ़ा एसडीओपी इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाते हैं और क्या आरोपियों पर जल्द कार्रवाई होती है।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                