MP News : खलघाट पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कंटेनर अचानक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सीधे नर्मदा नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त क्षेत्र में तेज़ आंधी चल रही थी, जिससे वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और भारी वाहन नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर इंदौर से मुंबई की ओर जा रहा था और उसमें एक कार भी लदी हुई थी।
MP News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना महज़ कुछ पलों में घटी और पूरा दृश्य किसी फिल्मी स्टंट की तरह प्रतीत हुआ। कंटेनर के गिरते ही ज़ोरदार आवाज़ हुई और आसपास के लोग कुछ समय तक स्तब्ध रह गए। सौभाग्यवश, वह स्थान जहां कंटेनर गिरा, वहां पानी अपेक्षाकृत कम था जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसे इलाज के लिए धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है, और कंटेनर को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने तेज़ हवाओं में भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।