MP NEWS: गुना : आरोन बाइपास पर उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब शिक्षक ब्रह्मदास आहिरवार की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की।
MP NEWS: जानकारी के अनुसार, गेंहुखेड़ा गांव में एक बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने सोमवार रात हिंसक रूप ले लिया और समाज के प्रतिष्ठित, संपन्न और मिलनसार माने जाने वाले **शिक्षक ब्रह्मदास आहिरवार की हत्या** कर दी गई। घटना में उनके बेटे सत्यनारायण आहिरवार पर भी हमला किया गया, जो गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
MP NEWS: पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। घटना के बाद एसपी अंकित सोनी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लेने के लिए 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
MP NEWS: घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासनिक अमला हालात पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों पर कठोर कार्रवाई और बुलडोजर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।