Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

MP NEWS : जवाहर चौक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, जेसीबी से गिराए जा रहे जर्जर मकान

MP NEWS : भोपाल। राजधानी के जवाहर चौक इलाके में प्रशासन ने सोमवार दोपहर से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की। सरकारी आवासों पर अवैध रूप से किए गए कब्जे और लंबे समय से जर्जर हो चुके मकानों को जेसीबी मशीनों की मदद से गिराया जा रहा है।

MP NEWS : अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई दोपहर 12 बजे शुरू हुई, जिसमें SDM सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिन भवनों को तोड़ा जा रहा है, वे न केवल सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए थे बल्कि **खतरनाक स्थिति में भी थे।

MP NEWS : गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक जर्जर मकान गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा था। उसी घटना के बाद से यह कार्रवाई तेज की गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories