भोपाल। MP Jail Vibhag Bharti : मध्यप्रदेश जेल विभाग में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया अब तेज़ होने वाली है। विभाग ने कर्मचारी चयन मंडल को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति मांगी है। इस पत्र में कुल 130 पदों को भरने की बात कही गई है, जिनमें 17 सहायक जेल अधीक्षक और 113 जेल प्रहरी के पद शामिल हैं।
MP Jail Vibhag Bharti : जानकारी के अनुसार, जेल विभाग में इन पदों की रिक्तता से व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। अब भर्ती की पहल से जेलों की सुरक्षा और प्रशासनिक संचालन में मजबूती आने की उम्मीद है। पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिल सके।
संभावित प्रक्रिया
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा स्वीकृति मिलते ही इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा और परीक्षा की तारीख घोषित होगी। भर्ती में चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। अब उम्मीदवारों को चयन मंडल की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।