ग्वालियर। MP Dabra Crime : भितरवार अनुविभाग के ग्राम सहारन में गुरुवार देर रात घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। विक्रमजीत सिंह नामक युवक ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी और साले पर गोली चला दी। इस दर्दनाक घटना में साले ओंकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी दलजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद आरोपी विक्रमजीत सिंह अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भितरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है। यह वारदात एक बार फिर घरेलू हिंसा की गंभीरता और इसके खतरनाक अंजाम की ओर इशारा करती है।