भोपाल | MP Board Exam Result : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कई अहम बातें साझा की। इस बार परीक्षा में न केवल पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूटा, बल्कि पेपर लीक का कोई मामला भी सामने नहीं आया। साथ ही, नकल के प्रकरण में भी काफी कमी आई।
मुख्यमंत्री ने असफल छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा, “उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत उन्हें दूसरी बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। अब हर साल दो बार परीक्षाएं होंगी और छात्रों को छह महीने के भीतर दूसरी बार परीक्षा का मौका मिलेगा। इस साल से इतिहास बदलने जा रहा है।”
12वीं में टॉप करने वाली प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए हैं और वह सतना जिले से हैं। वहीं, 10वीं में प्रज्ञा जयसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं, जो सिंगरौली की रहने वाली हैं।
मुख्यमंत्री ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “उनकी मेहनत को लेकर मैं उन्हें सम्मानित करता हूं। आज का समृद्ध प्रदेश और धनी देश उनकी मेहनत की वजह से ही संभव हुआ है।”
इस बार भी छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में जोरदार प्रदर्शन किया। हाई स्कूल की मेरिट लिस्ट में 212 में से 144 छात्राएं और हाई सेकेंडरी की मेरिट लिस्ट में 159 में से 89 छात्राएं शामिल हैं। प्रदेश की लाडली बेटियों का जलवा इस बार भी बरकरार रहा।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले ने परीक्षा परिणाम में टॉप किया, जहां 92.73% छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, मंडला जिले में 89.83% छात्र पास हुए और यह जिले ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इस सफलता के साथ, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष से मध्य प्रदेश में छात्राओं के लिए एक नई राह खोली जाएगी, जहां उनका शिक्षा में योगदान और बढ़ेगा।