मुरैना: जिले के दिमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतीरामपुरा टोल प्लाजा पर शनिवार रात एक बड़ी घटना सामने आई, जिसमें फ्री में वाहन निकालने की कोशिश कर रहे एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद टोल प्लाजा में हड़कंप मच गया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले में मुख्य आरोपी की पहचान भानू तोमर के रूप में हुई है, जो मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र अंतर्गत तोर गांव का रहने वाला है। भानू तोमर का नाम क्षेत्र के शातिर बदमाशों में गिना जाता है और बताया जा रहा है कि वह राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त कर चुका है।
मुरैना: घटना शनिवार रात करीब 8:40 बजे की है, जब भानू तोमर अपने दो साथियों के साथ एक लग्जरी वाहन में सवार होकर टोल प्लाजा पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने टोल टैक्स देने से इनकार करते हुए कर्मचारी जितेंद्र तोमर से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए टोल प्रबंधन ने तत्काल CCTV फुटेज पुलिस को सौंपा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी ने टोल प्लाजा में उत्पात मचाया और कर्मचारी के साथ मारपीट की।
पीड़ित टोलकर्मी जितेंद्र तोमर ने दिमनी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने भानू तोमर सहित तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण अंबाह चिकित्सालय में कराया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।