Morena News: भूपेन्द्र भदौरिया /मुरैना : मुरैना जिले में स्टेट हाईवे पर एक चलते ट्रक में अचानक आग भड़क उठी, और ट्रक धू धू कर जलने लगा घबराए ट्रक चालक ने कुंद कर अपनी जान बचाई,तो वही हाइवे पर ट्रक में आग देख भगदड़ मच गई,तो वही हाइवे में जाम लगने से यातायात भी प्रभावित हो गया,वही आसपास के लोगों ने आग की सूचना फायर ऑफिस में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक काफी जल चुका था और लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया.
Morena News: बताया जा रहा है कि मुरैना से कुछ सामान लेकर दिल्ली जा रहा था तभी ट्रक मुरैना जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के झुंडपुरा चौकी के पास स्टेट हाईवे से गुजर रहा था तभी अचानक ट्रक में धुआं निकलने लगा जब ट्रक चालक ट्रक को रोकता आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी,जिसके बाद फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग को कंट्रोल किया,आग लगने के पीछे शॉट सर्किट होना बताया गया है,वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अब आग की घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।