Mauganj News:अभय मिश्रा /मऊगंज : मऊगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां FRS यानी फेस रिकग्निशन सिस्टम के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इस प्रणाली को अपमानजनक बताते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और अपनी 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
Mauganj News:”मऊगंज जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। यूनियन के बैनर तले जुटी इन महिलाओं का कहना है कि फेस रिकग्निशन सिस्टम यानी FRS जनविरोधी है और इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए।”
Mauganj News:यूनियन की पदाधिकारी ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से छह प्रमुख मांगें रखीं — जिनमें प्रमुख रूप से तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता, मुफ्त वाईफाई, 5G मोबाइल फोन, और आधार या फेस रिकग्निशन की अनिवार्यता को समाप्त करना शामिल है।””प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तकनीकी असुविधाओं के चलते ज़रूरतमंद महिलाएं और बच्चे पोषण सेवाओं से वंचित हो रहे हैं। पोषण ट्रैकर ऐप में आ रही समस्याओं पर भी गंभीर नाराज़गी जताई गई।”
Mauganj News:”यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार डिजिटल इंडिया की बात तो करती है, लेकिन ज़मीनी कार्यकर्ताओं को न उपकरण दिए गए, न नेटवर्क की सुविधा — ऐसे में FRS सिस्टम लागू करना उनकी गरिमा के साथ खिलवाड़ है।”