मंदसौर। Mandsaur Viral News : सुवासरा से पूर्व भाजपा विधायक राधेश्याम पाटीदार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। खेरखेड़ा टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों से मारपीट का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक समर्थकों के साथ टोल पर हंगामा करते और कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।
Mandsaur Viral News : मामले में दो पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं। एक ओर, विधायक की बहु और मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार का आरोप है कि 22 जून को टोलकर्मियों ने उनके साथ अभद्र भाषा और इशारों का प्रयोग किया था। इस संबंध में उन्होंने मंदसौर एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग भी की थी। भाजपा समर्थकों का आरोप है कि किसानों से भी गलत तरीके से वसूली हो रही थी, जिसके चलते विधायक ने खुद मोर्चा संभाला।
Mandsaur Viral News :
वहीं दूसरी ओर, टोलकर्मियों की दलील है कि एक कमर्शियल ट्रैक्टर से टोल मांगा गया था, जिस पर ट्रैक्टर चालक ने पूर्व विधायक का नाम लिया और जल्द ही विधायक अपने समर्थकों संग टोल पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
फिलहाल टोल कंपनी ने मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देकर की है। वहीं मंदसौर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है, हालांकि अब तक न तो किसी पक्ष पर मामला दर्ज हुआ है और न ही पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने भी भाजपा पर निशाना साधा है, और जिला पंचायत अध्यक्ष के शिकायती पत्र को साझा कर सत्ताधारी दल की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।